Kumar Vishwas in Trouble ।वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
The Aam Aadmi Party is not taking the name of quarrels. Aam Aadmi Party's troubles are increasing. The controversy started on social media between AAP leader Kumar Vishwas and Dilip Pandey is now openly exposed. In the latest case, a poster has been issued in Delhi against Kumar Vishwas, in which 'Aap' problems can increase further. However, till date, no official response has been received from Dilip Pandey or from you. In this poster, once Kumar is said to be a friend of the BJP.

आम आदमी पार्टी (AAP) में कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। आम आदमी पार्टी की मुश्किले बढ़ती ही जा रही है। AAP नेता कुमार विश्वास और दिलीप पांडेय के बीच सोशल मीडिया पर शुरू हुई तकरार अब खुलकर सामने आ गई है। ताजा मामले में कुमार विश्‍वास के खिलाफ दिल्‍ली में एक ऐसा पोस्‍टर जारी हुआ है, जिसमें आप की मुश्किलें और बढ़ सकती है। हालांकि, अभी तक दिलीप पांडेय या आप की ओर से इस पोस्‍टर पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस पोस्‍टर में एक बार कुमार को भाजपा का यार बताया गया है। इतना ही नहीं उन्‍हें गद्दार और धोखेबाज तक कहा गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह पोस्‍टर दिलीप पांडेय के किसी समर्थक द्वारा निकाला गया है। इस पोस्‍टर के अंतिम में दिलीप को इस बात के लिए धन्‍यवाद दिया गया है कि उन्‍होंने कुमार की कलई खोली। इस पोस्‍टर से एक बात तो तय है कि आप के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। केजरीवाल के समक्ष अब दोहरी चुनौती है। अब दिल्‍ली सरकार के साथ उन्‍हें पार्टी के अंदर चल रहे धमासान पर भी लगाम लगाने की बड़ी चुनौती होगी। बता दें कि दिल्‍ली सरकार के पूर्व मंत्री और केजरीवाल के अति सहयोगी रहे कपिल मिश्रा ने भी कुमार विश्‍वास पर ही निशाना साधा था, आखिरकार उन्‍हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया। अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि इस पूरे मामले में आप और केजरीवाल का क्‍या स्‍टैंड होता है।