Champions Trophy 2017: Australia vs New Zealand match , PREVIEW | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Australia face New Zealand in their opener in today's New Zealand at Edgbaston, Birmigham. Australia must decide whether to unleash all of their 'fearsome foursome' of Josh Hazlewood, Pat Cummins, Mitchell Starc and James Pattinson. Injuries have meant the quartet of fast bowlers have rarely all been fit at the same time and, even now, Australia may decide it's too much of a risk fielding all four in the same team, with John Hastings who has plenty of English county experience also in the squad.

ऑस्ट्रेलिया जोश हेजलवुड, पैट कमिन्स, मिशेल स्टार्क और जेम्स पैटिनसन की ‘खौफनाक चौकड़ी’ के दम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को यहां होने वाले अपने पहले मैच में जीत से आगाज करने की कोशिश करेगा.ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ तो न्यूजीलैंड को केन विलियमसन पर काफी निर्भर हैं. तेज गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो उसमें आस्ट्रेलिया का पलड़ा थोड़ा भारी लगता है. ऑस्ट्रेलिया के लिए हालांकि चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला आसान नहीं होगा, क्योंकि वे अक्सर चोटों से जूझते रहे हैं और ऐसा बहुत कम समय आया जब वे सभी फिट रहे हों. लेकिन उसके पास जान हेस्टिंग्स के रूप में एक और उपयोगी तेज गेंदबाज है जो कि इंग्लैंड की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं.