Police vs Public Fight PATNA Bihar ||पटना में पुलिस वाले की पिटाई ||Latest NEWS in India Today

  • 7 years ago
पटना बिहार :- में जूनियर डॉक्टर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इस बार मरीज के परिजनों के साथ नहीं बल्कि एक दारोगा के साथ गुंडागर्दी की है। जब पुलिसकर्मी ने हेलमेट चेकिंग के लिए जूनियर डॉक्टरों को रोका तो दर्जनों मेडिकल छात्र जमा होकर उसकी पिटाई करने लगे।

हद तो तब हो गई जब जूनियर डॉक्टर पुलिस वाले को घसीटते हुए हॉस्टल की ओर ले जाने लगे। इस दौरान डॉक्टर रास्ते में पिटाई भी कर रहे थे। साथ ही पुलिसवाले की कपड़े भी फाड़ दी। हालांकि बाकी पुलिसकर्मी जब वहां पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें छोड़ दिया।

घटना पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल के बेली रोड की है। जहां पर पुलिसकर्मियों के द्वारा हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान डॉक्टरों से मारपीट हो गई। फिर कुछ देर तक मारपीट से अफरातफरी मच गयी।

दरअसल, एक दारोगा आईजीआईएमएस के बाहर जब डबल हेलमेट के नियमों का पालन करवा रहा था, तब उसे एक नियम तोड़ रहे एक जूनियर डॉक्टर ने रोक लिया और उसकी जमकर पिटाई की वीडियो में साफ है कि कैसे एक ऑन ड्यूटी दारोगा की जूनियर डॉक्टरों ने न सिर्फ वर्दी फाड़ी बल्कि उसे घसीट-घसीट कर पीटा भी।

दरअसल, एक दारोगा आईजीआईएमएस के बाहर जब डबल हेलमेट के नियमों का पालन करवा रहा था, तब उसे एक नियम तोड़ रहे एक जूनियर डॉक्टर ने रोक लिया और उसकी जमकर पिटाई की वीडियो में साफ है कि कैसे एक ऑन ड्यूटी दारोगा की जूनियर डॉक्टरों ने न सिर्फ वर्दी फाड़ी बल्कि उसे घसीट-घसीट कर पीटा भी।
__________________________________________________________________
प्रिय दर्शक ,
ताजा खबरों के लिए हमारे चैनल को Subscribe कीजिये ||
आपका सुझाव हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है , कृपया अपना सुझाव दे
___________________________________________________________________
अगर आपको किसी वीडियो को लेकर शिकायत है , या आपको लगता ये वीडियो You Tube पे नहीं होना चाहिए तो कमेंट बॉक्स में लिखे ,
If you have a complaint about a video, or you should not be on the You Tube video written in the the comment box,
___________________________________________________________________
Live News India Channel - The first-ever YouTube News channel dedicated to presenting a unique insight on the political world through exclusive interviews, breaking news stories,