रालोद ने गठबंधन की ख़बरों को किया खारिज

  • 8 years ago
राष्ट्रीय लोकदल के नेता अजित सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी ने जो आरोप प्रधानमंत्री मोदी पर लगाए हैं, उनकी जांच होनी चाहिए। राहुल गांधी विपक्षी पार्टी के उपाध्यक्ष है उनकी बात को गंभीरता से लेना चाहिए। पीएम यदि चाहते है कि इस प्रकार के आरोपों से उनका या उनकी पार्टी का कोई नुकसान न हो तो इन आरोपों की जांच कराए। अजित सिंह आज अपने पिता और देश के पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धाजंलि देने चरण सिंह की समाधि किसान घाट पर पहुंचे थे। अजित सिंह ने यूपी चुनावों में कांग्रेस या सपा के साथ किसी भी प्रकार के गठबंधन की खबरों को खारिज कर दिया।