पक्ष-विपक्ष : ट्विटर हैकिंग पर राजनीतिक बवाल

  • 8 years ago
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट हैक होते ही कांग्रेस को सरकार पर हमला करने का एक और मुद्दा मिल गया। ट्विटर हैंडल हैक होने पर कांग्रेस ने सरकार की डिजिटल सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ कर दिया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार साइबर सुरक्षा के दावे करती है। लेकिन हकीकत कुछ और ही है। कुछ फासिस्ट मानसिकता के लोग इस तरह का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को डिजिटल सुरक्षा के पुख्ता कदम उठाने चाहिए। सरकार पर कांग्रेस के वार का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार के डिजीटल ट्रांजेक्शन को रोकने के लिए इसके खिलाफ एक साजिश के तहत कार्य कर रही हैं। कांग्रेस इसके बहाने देश को पुराने युग में ले जाना चाहती हैं।