PAK ने फिर तोड़ा सीजफायर, सेना की जवाबी कार्रवाई जारी

  • 8 years ago
पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। मंगलवार सुबह भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। सेना के प्रवक्ता मनीष मेहता ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलाबारी में सेना का कोई जवान घायल नहीं हुआ है और लगातार इसका जवाब दिया जा रहा है। नौशेरा में रूक-रूक कर फायरिंग हो रही है और मोर्टार का उपयोग भी किया जा रहा है। इससे पहले रविवार की रात जब भारत में दिवाली का जश्न मनाया जा रहा था, उस वक्त भी जम्मू के आर.एस. पुरा सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. रात करीब 8 बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने आर.एस. पुरा सेक्टर में दो जगह ऑटोमैटिक हथियारों से फायरिंग की और मोर्टार दागे।