पक्ष-विपक्षः ट्रिपल तलाक और सीविल कोड पर जंग तेज

  • 8 years ago
सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कल तीन तलाक पर मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा की गयी प्रेस कान्फ्रेंस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि लैंगिक भेदभाव खत्म करना आवश्यक है. वेंकैया नायडू ने यहां एक प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि तीन तलाक का मामला अलग है और कॉमन सिविल कोड का मामला अलग है. वेंकैया ने कहा कि मुसलिम लॉ बोर्ड द्वारा तीन तलाक मामले पर प्रधानमंत्री पर तानाशाही का आरोप लगाना गलत है और उनके द्वारा अपनी बातों को लैंगिक विभेद के लिए थोपना ही तानाशाही है। उधर दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मुफ्ती मुकर्रम का कहना है कि हम इस्लामिक कानून को मानेंगे तभी मुसलमान कहलाएंगे, सरकार और कोर्ट को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। ट्रिपल तलाक पर उन्होंने कहा कि यदि किसी ने तीन बार तलाक कह दिया लेकिन कोर्ट ने उसे मान्यता नहीं दी तो भी वो तलाक ही कहलाएगा। क्योंकि मुस्लिम धर्म के हिसाब से वो तलाक हो गया है।

Recommended