इंसानियत शर्मसार: बेटी का शव लेकर 6 किमी पैदल चला एक पिता

  • 8 years ago
दाना मांझी के मामले को बीते हुए अभी 10 दिन भी नहीं हुए थे कि ओडिशा में एक और शख्‍स को अपनी सात साल की बेटी का शव लिए कई किलोमीटर तक पैदल चलने को इसलिए मजबूर होना पड़ा क्‍योंकि जिस एंबुलेंस में वह सवार थे उसने कथित रूप से उन्‍हें बीच रास्‍ते में ही उतार दिया। बताया जा रहा है कि मलकानगिरी के घुसापल्‍ली की रहने वाली सात वर्षीय बरसा खेमुडू की मौत तब हो गई जब उसके माता-पिता उसे मिथाली अस्‍पताल से एंबुलेंस के जरिए मलकानगिरी जिला अस्‍पताल ले जा रहे थे। लड़की के पिता के अनुसार 'जैसे ही ड्राइवर को पता चला कि हमारी बेटी की मौत रास्‍ते में ही हो गई है, उसने हमसे एंबुलेंस से उतर जाने को कहा। प्रशासन ने घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। ड्राइवर के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और मामले की जांच जारी है।