होमवर्क पूरा न करने की इतनी भयानक सजा ? वीडियो देखिये

  • 8 years ago
बारमेड़ स्‍थित एक प्राइवेट स्‍कूल में कक्षा तीन की सात वर्षीया छात्रा को होमवर्क न करने पर टीचर ने बड़ी बेरहमी से पीटा। जब यह बात छात्रा की मां को पता चला तो उसने पुलिस के पास केस दर्ज कराया और इस मामले में जांच शुरू हो गई। अभी बच्‍ची काफी डरी हुई है। इस घटना से अभिभावकों के बीच असंतोष के साथ गुस्‍सा भी है और वे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह घटना जसनाथ एजुकेशन अकेडमी में घटी है।

Recommended