नई दिल्ली (3 जुलाई): फर्जी विधायक... फर्जी यूनिवर्सिटी... फर्जी मास्टर... लगता है ये दौर ही फर्जीवाड़ों का है। हर जगह से फर्जीवाड़े की खबर। क्या दिल्ली.. क्या यूपी... क्या महाराष्ट्र और क्या बिहार... सारे के सारे बराबर के हिस्सेदार बने हुए हैं।
इस फर्जीवाड़े की न्यूज़24 ने पोल खोली। लेकिन सबसे पहले बात बिहार की। कभी बिहार में ज्ञान की धरती हुआ करती थी। आज फर्जी शिक्षकों का कारखाना बन गई है। एक बार में ही चौदह सौ फर्जी शिक्षक उगल दिए।
नीतीश सरकार में प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए बड़े पैमाने पर शिक्षामित्र के नाम पर प्राथमिक शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई। हर जिले में सैकड़ों शिक्षकों की जरूरत थी।
इस भर्ती में बिहार के हजारों मूर्खों ने अपने पाप के दस्तावेज जमा किए और चले आए बच्चों का बेड़ा गर्क करने। पटना हाईकोर्ट को पता चला कि फर्जी डिग्री वाले हजारों टीचर्स काम कर रहे हैं, तो चेतावनी दी ऐसे मास्टर या तो खुद मास्टरी छोड़ दें और नहीं तो जेल भेजना पड़ेगा। और ये कहना था कि नौकरी छोड़कर भागने वाले मास्टरों की लाइन लग गई।
Credit/ Read : http://hindi.news24online.com/fake-teachers-in-bihar-64/
इस फर्जीवाड़े की न्यूज़24 ने पोल खोली। लेकिन सबसे पहले बात बिहार की। कभी बिहार में ज्ञान की धरती हुआ करती थी। आज फर्जी शिक्षकों का कारखाना बन गई है। एक बार में ही चौदह सौ फर्जी शिक्षक उगल दिए।
नीतीश सरकार में प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए बड़े पैमाने पर शिक्षामित्र के नाम पर प्राथमिक शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई। हर जिले में सैकड़ों शिक्षकों की जरूरत थी।
इस भर्ती में बिहार के हजारों मूर्खों ने अपने पाप के दस्तावेज जमा किए और चले आए बच्चों का बेड़ा गर्क करने। पटना हाईकोर्ट को पता चला कि फर्जी डिग्री वाले हजारों टीचर्स काम कर रहे हैं, तो चेतावनी दी ऐसे मास्टर या तो खुद मास्टरी छोड़ दें और नहीं तो जेल भेजना पड़ेगा। और ये कहना था कि नौकरी छोड़कर भागने वाले मास्टरों की लाइन लग गई।
Credit/ Read : http://hindi.news24online.com/fake-teachers-in-bihar-64/
Category
📺
TV