सुंदरनगर ! सरकार के 2 साल जश्न का नही ,नालायकी का प्रदर्शन - सोहन लाल !

  • 5 years ago
सुंदरनगर ! प्रदेश सरकार द्वारा 2 साल पुरे होने के उपल्क्ष में जश्न नही बल्कि नालायकी का प्रदर्शन किया गया। केंद्रीय नेतृत्त्व को बुला कर जनता को भी गुमराह किया गया । इस कार्यक्रम में 402 बसो को झोक प्रदेश भर में आम जनता को 2 दिनों तक परेशान किया गया । सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग हुआ । प्रदेश में लगातार क्राइम बड़ रहा है भाजपा सरकार के कार्यकाल में देवभूमि जेल भरो भूमि बन कर रह गई है। 2016 में रेप के मामले 253 से बड़ कर 2018 में 345 हो गए वही अपहरण के 290 मामले बढ़ कर 476 हो गए। नेशनल क्राइम ब्यूरो के आकड़ो अनुसार प्रदेश की जेले क्षमता से बाहर हो गई है वर्तमान में 2 हजार से ज्यादा कैदी है पड़ोसी राज्यो से ज्यादा क्राइम हिमाचल में है। सत्ता में आने पर गुड़िया प्रकरण को हल करने में भाजपा सरकार फेल रही । स्वास्थ्य सेवाए बदहाल हुई नेरचौक मेडिकल कॉलेज में सामान्य अस्पताल के बराबर सुविधाए है ।यह रेफरल बन गया है।

मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन व अन्य जरूरी टेस्ट नही है।सुंदरनगर अस्पताल में पहले की तुलना में आज नाममात्र विशेज्ञ डॉक्टर है। ।सुंदरनगर में ऐसे दर्जनों स्कूल है जहा 1-1 टीचर है धार-दहेज स्कूल में भवन की उचित सुविधा आज तक नही मिल पाई है।सड़को की हालात भी दयनीय बनी हुई है आधे अधूरे नेशनल हाईवे की दशा और खराब हो गई है।लेकिन सरकार ने मुफ़्त का यश लेने के लिए जश्न का आयोजन कर सारे आंकड़े झूठे पेश किए। हर घर में चूल्हे की बात की गई जो सबसे बड़ा झूठ है ऊना में 80 हजार कुनेक्शन नही मिले है। इसी तरह पुरे प्रदेश में हजारो लोग गैस सुविधा से वचित है । जिसमे रोहांडा के 33,धवाल के 73, बटवाडा के 32 लोग गैस के इंतजार में है।जनमंच के झूठे आंकड़े बना पेश किए गए। मुद्दे कोई हल नही हुआ सर्टिफिकेट देना व अन्य छोटे मोठे मुद्दे सामान्य प्रकिर्या है । महंगाई चरम सीमा पर है जनता पिस रही और सरकार जश्न मना रही।बेरोजगारी राष्टीय स्तर के आकड़ो के अनुपात में प्रदेश में ज्यादा बड़ी है। सारे आंकड़े जुटाए जा रहे है। शीघ्र ही इसका सम्पूर्ण खुलाशा होगा। प्रत्येक पंचायत से 5-5 मनरेगा आगनबाड़ी व विभिन्न विभागों पर दबाव डाल रैली में जबरदस्ती लाया गया। जिन लोगो हाल ही में कोई सुविधा मिली है उन्हें भी जबरदस्ती रैली में लाया गया।